BJP Press Conference: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है. हाल ही में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराने वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल से कुछ सवालों का जवाब मांगा. मनोज तिवारी ने कहा कि तिहाड़ जेल से जो वीडियो सामने आया है, उससे दिखता है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी फितरती रूप से बेईमान हैं.
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा, “सवाल यह नहीं है कि वीडियो किसने लीक किया. हम वीडियो लीक करने वाले का स्वागत करते हैं. तुम जो कर रहे थे वह दिल्ली की जनता के सामने आना चाहिए था. एक बहुत बड़े डॉक्टर का बयान भी आया है कि फिजियोथेरेपी मसाज नहीं होती.”
बीजेपी नेता ने कहा कि सतेंद्र जैन केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार है और इनके खिलाफ हवाला का मामला दर्ज है. कोर्ट ने उनको जमानत देने से इंकार कर दिया है. तिहाड़ जेल का प्रशासन केजरीवाल सरकार के अधीन है. इसलिए कुछ सवाल हैं जिनका जवाब केजरीवाल को देना होगा.
केजरीवाल से मांगे 7 सवालों के जवाब
News Reels
- किस डॅाक्टर की सलाह से फिजियोथेरेपी चल रही है ?
- आखिर मसाज करने वाला व्यक्ति कौन है? सतेंद्र जैन उसको कागज पढ़ कर क्या सलाह दे रहे हैं?
- आखिर कागज में लिखा क्या है?
- जेल की कोठरी में सत्येंद्र जैन के अलावा तीन-चार लोग कौन हैं?
- इन लोगों के साथ सत्येंद्र जैन की क्या बातचीत हुई?
- क्या इस देश में जेल के कैदी के लिए ऐसी व्यवस्था होती है?
- सवाल ये है कि जनता के सामने ये चीजे आनी चाहिए, इसलिए यह देश सत्यमेव जयते का देश है.
सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने करने की मांग उठाते हुए कहा, “जेल में सत्येंद्र की ड्रेस कोड पर सवाल उठता है. मैं एजेंसी को पत्र लिख रहा हूं कि कागज मसाज करने वाले को दिया गया, वो कागज क्या है, इसका पता लगाने की भारतीय जनता पार्टी मांग करती है. जेल की कोठरी में पेपर डिस्कस करने वालों की जांच हो, जेल की कोठरी में सत्येंद्र जैन से मिलने वाले तीन-चार लोगों की जांच करनी चाहिए.”