Jobs 2022: अगर आप कम पढ़े लिखे हैं, उसके बाद भी आपके पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है. रक्षा मंत्रालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय के तहत एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम ने चपरासी, सफाई वाला, क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित कई पद पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. आवेदन पत्र पहुंचने की आखिरी तारीख 9 जनवरी तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ओआईसी पॉलीक्लीनिक के 3, आईटी नेटवर्क टेक्नीशियन के 6, मेडिकल स्पेशलिस्ट के 10, गायनेकोलॉजिस्ट के 3, महिला अटेंडेंट के 7, फिजियोथेरेपिस्ट के 2, डेंटल ऑफिसर के 9, लैब टेक्नीशियन के 5, मेडिकल ऑफिसर के 34, लैब असिस्टेंट के 7, डेंटल असिस्टेंट के 12, नर्सिंग असिस्टेंट के 9, चपरासी के 6, फार्मासिस्ट के 16, ड्राइवर के 4, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 10, क्लर्क के 30, रिसेप्शनिस्ट के 2, चौकीदार के 6 और सफाईवाला के 8 पद भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के जरिए कई पद पर भर्तियां होनी है. इसलिए अलग-अलग पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग है. भर्ती के लिए 5वीं, 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और एमबीबीएस पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. जिसके लिए तिथि, समय एवं जगह की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के जरिए जानकारी दी जाएगी. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा की मार्कशीट के साथ कलर फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज लाने होंगे.
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र, सेल्फ अटेस्टेड प्रतियों के साथ योग्यता और अनुभव से जुड़ी प्रतियां लगाकर OIC, स्टेशन मुख्यालय (ECHS सेल) दिल्ली कैंट के पते पर 9 जनवरी 2023 तक पहुंचानी होंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट echs.gov.in की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Jobs: कंटेंट ऑडिटर सहित इस पद पर निकली भर्तियां, 49 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI