Sarkari Naukri Alert: कर्मचारी चयन आयोग से लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड तक बहुत सी जगहों पर गवर्नमेंट जॉब निकली है. वे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी तलाश रहे हों वे इन भर्तियों पर नजर डाल सकते हैं. यहां निकले पद उनकी पात्रता, अंतिम तारीख आदि सब अलग-अलग है. जानते हैं किस जॉब के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई कहां के लिए एलिजबिलिटी क्या है. ये भर्तियां सेल, सीएचएसएल, आईएएफ और इसरो में निकली हैं, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
सेल भर्ती 2022
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 158 विभिन्न पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पद के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 40 साल है आरक्षित श्रेणी को एज लिमिट में छूट मिलेगी. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. शुल्क 700 रुपये है. आवेदन की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है. आवेदन करने के लिए sail.co.in पर जाएं.
भारतीय वायु सेना अपरेंटिस भर्ती
इंडियन एयरफोर्स ने अपरेंटिस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत कुल 108 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 05 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं. 14 से 21 साल के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
इसरो रिक्रूटमेंट 2022
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 526 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए 11 जनवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. वादेन के लिए कैंडिडेट की आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शुल्क 100 रुपये है और शैक्षिक योग्यता संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री है. इसके साथ ही उम्मीदवार को टाइपिंग आनी चाहिए. इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – isro.gov.in.
सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022
कर्मचारी चयन आयोग ने 4500 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पद पर चयन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसके लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया चालू है. आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है. आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. एज लिमिट 18 से 27 साल है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: ये जनाब करते हैं वर्क फ्रॉम क्रूज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI