Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कई संस्थानों में रोजगार पाने का बढ़िया मौका है. बिहार से लेकर झारखंड और यूपी तक इन गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स में बंपर पद पर आवेदन मांगे गए हैं. किस नौकरी के लिए कौन अप्लाई कर सकता है और किसकी लास्ट डेट क्या है, आइय जानते हैं.
बीपीएससी भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं परीक्षा 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 281 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – bpsc.bih.nic.in अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 है.
जेएसएससी रिक्रूटमेंट 2022
News Reels
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 700 विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इन रिक्तियों के लि भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए jssc.nic.in पर जाएं और 02 दिसंबर 2022 के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
यूपीएसएसएससी भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1262 पद भरे जाएंगे. इनके लिए 12वीं पास और ग्रेजुएशन किए कैंडडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 40 साल है. आवेदन करने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2022 है.
एनटीपीसी लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2022
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव पद पर नौकरियां निकली हैं. इन रिक्तियों के लिए संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है जिसके लिए ntpc.co.in पर जा सकते हैं. लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है.
यह भी पढ़ें: कमजोर मेंटेलिटी और सुसाइड़ के बढ़ते केस की वजह से अब पढ़ाई में जुड़ेगा ‘आत्महत्या रोकथाम सिलेबस’
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI