Russia-Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (ukraine) के बीच युद्ध शुरू हुए 1 साल से ऊपर हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के करीब लाखों सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसी बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि रूस ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को पूर्वी यूक्रेनी शहर स्लोवियांस्क (sloviansk) में एक ब्लॉक पर बमबारी की. इस हमले में एक बच्चा सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
स्लोवियांस्क दोनेस्क के एक हिस्से में मौजूद है, जिस पर यूक्रेन का कंट्रोल है. दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा कि रूसी हमले में कुल 21 लोग घायल हो गए और आठ लोगों की मौत हो गई है.
रूस बखमुत के हॉटस्पॉट में आगे बढ़ रहा है
दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने जानकारी दी कि 8 लोगों में से मरने वाला एक बच्चा था. वहीं घटनास्थल पर मौजूद विदेश न्यूज़ मीडिया एजेंसी एएफपी के पत्रकारों ने बचाव कर्मी सोवियत समय के बने हुए ब्लॉक के मलबे की खुदाई कर रहे थे.
चारों तरफ आग की वजह से घरों से काला धुआं निकल रहा था. स्लोवियांस्क पर ये हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तरफ से एक विधेयक पर साइन करने के बाद किया गया.
पुतिन के विधेयक का मकसद है नागरिकों को सेना में शामिल करना और कानून बनने के बाद उन्हें देश से भागने से रोकना. रूस ने ये भी बताया कि वो स्लोवियांस्क से 45 किलोमीटर दक्षिण बखमुत के हॉटस्पॉट में आगे बढ़ रहा है.
रूस लगातार जोरदार हमला कर रहा है
दक्षिण बखमुत यूक्रेन का वो हिस्सा है, जिसको हारने से यूक्रेन ये युद्ध हार सकता है. इसी वजह से रूस ने हाल के दिनों में दक्षिण बखमुत के हिस्सों पर कब्जा जमाने के लिए लड़ाई तेज कर दी है. पिछले महीने एक खबर आयी थी कि रूस ने एक दिन में ही अपने 500 सैनिकों को बखमुत में लड़ाई के दौरान खो दिया था.
रूस वैगनर ग्रुप, सेना और एयर फोर्स के मदद से लगातार जोरदार हमला कर रहा है. यूक्रेन के सैनिकों को हटाने के लिए और सप्लाई रोकने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले ब्रिटेन के डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी दी थी कि यूक्रेन ने बखमुत शहर के पश्चिमी हिस्सों पर कब्जा बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें:Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध पर छपे एक लेख को लेकर रूसी कोर्ट ने विकिपीडिया पर लगाया लाखों का जुर्माना