Russia Ukraine War One Year Anniversary Largest Humanitarian Crises People Aaffected Various Forms Of Displacement Migration | Russia Ukraine War: यूक्रेन में 'खूनी' जंग के बीच विस्थापन का दर्द

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग अबतक जारी है. रूस के सैनिक लगातार मिसाइल और बमों से यूक्रेन के इलाकों को निशाना बना रहे हैं. रूसी हमले में बड़ी संख्या में यूक्रेन (Ukraine) के निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. युद्ध की त्रासदी के बीच लाखों लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक करीब 80 लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़कर कहीं और जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 को जंग शुरू हुई थी. शुरूआत से लेकर अब तक यूक्रेन में बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए हैं. वहीं, दोनों देशों के हजारों सैनिकों की जान गई है.

यूक्रेन में जंग से तबाही

संयुक्त राष्ट्र के इमरजेंसी रिलीफ को-ऑर्डिनेटर मार्टिन ग्रिफिथ्स ने जिनेवा में कहा कि बुनियादी ढांचों पर गोलाबारी के बीच यूक्रेन में हजारों लोगों के लिए स्थिति निराशाजनक बनी हुई है. अग्रिम पंक्ति के जीवन रक्षक सहायता काफिले का समर्थन जारी रखने के लिए फंडिंग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कैसे 14 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र टीम के कर्मचारियों ने छह प्री-लोडेड ट्रकों में नीप्रो से लगभग 200 किमी दूर पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र की यात्रा की थी, ताकि दो गांवों को सहायता दी जा सके. ये गांव गोलाबारी से काफी प्रभावित हैं. बिजली की कमी, कड़ाके की ठंड से परेशानी और बढ़ी है. 

शरणार्थियों की मदद के लिए अपील

मार्टिन ग्रिफिथ्स ने बताया कि जीवनरक्षक कार्य को जारी रखने के लिए भारी भरकम राशि की जरूरत है. उन्होंने 18 मिलियन लोगों में से 11.1 मिलियन लोगों की मदद के लिए 3.9 बिलियन डॉलर जुटाने की अपील की. उधर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) भी 10 मेजबान देशों- बुल्गारिया, चेक गणराज्य, एस्टोनिया, हंगरी, लातविया, लिथुआनिया, मोल्दोवा, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया में यूक्रेनी शरणार्थियों की मदद के लिए 1.7 बिलियन डॉलर की मांग की है.

80 लाख लोग हुए विस्थापित

Migration Policy Institute की एक रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध की शुरुआत से अबतक 80 लाख (8 मिलियन) से अधिक यूक्रेनी लोगों ने अपने देश के बाहर शरण ली है. जबकि 54 लाख (5.4 मिलियन) लोग यूक्रेन के भीतर विस्थापित हैं. यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फ़िलिप्पो ग्रैंडी यूक्रेन में नागरिक बुनियादी ढांचे पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विस्थापित हुए लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी के लिए सहायता की जरूरत है. 

यूक्रेन के लोगों ने किन देशों में लिया शरण?

यूक्रेन के नागरिक रोमानिया, पोलैंड, मोलडोवा, स्लोवाकिया और हंगरी में शरण लिए हुए हैं. करीब 15 लाख यूक्रेनियों ने पड़ोसी देश पोलैंड की शरण ली है. जर्मनी के फेडरल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस के मुताबिक 2022 में करीब 11 लाख लोग यूक्रेन से जर्मनी पहुंचे. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, विदेशों में शरण लेने वाले यूक्रेनी में से करीब 90 फीसदी महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं.

संयुक्त राष्ट्र माइग्रेशन एजेंसी आईओएम ने कहा कि दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ मानवीय कार्यकर्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुछ शहर अब अस्तित्व में भी नहीं हैं. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2020 के अंत तक यूक्रेन की आबादी करीब 4.4 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें:

Marina Yankina: जानें कौन है पुतिन की करीबी मरीना यांकिना, 16वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, रूस में मची है हलचल

Source link

By jaghit