US Military Assistance To Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है. रूसी सैनिकों से मुकाबले के लिए यूक्रेन लगातार अमेरिका से आधुनिक हथियारों की मांग कर रहा है. इस बीच अमेरिका (America) ने यूक्रेन (Ukraine) को 725 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता भेजने का एलान किया है. स्टेट डिपार्टमेंट और पेंटागन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त 725 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता भेजेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 14 अक्टूबर को एक ज्ञापन में यूक्रेन को सहायता देने की घोषणा की. पैकेज में युद्ध सामग्री और सैन्य वाहन शामिल होने की उम्मीद है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के मिसाइल हमलों और रूस की सेना के अत्याचार के मद्देनजर ये सहायता दी जा रही है. ब्लिंकेन ने कहा कि हमने 725 मिलियन डॉलर मूल्य के हथियारों और उपकरणों को यूक्रेन में भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन के रक्षकों ने रूस की सेना को पीछे धकेल दिया है और अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने क्या कहा था?
ताज़ा वीडियो
रक्षा विभाग ने एक अलग बयान में कहा कि इस पैकेज में HIMARS रॉकेट सिस्टम के लिए अधिक गोला-बारूद शामिल है. इससे पहले यूक्रेन में जंग बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार (12 अक्टूबर) को कहा था कि हम यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस हफ्ते करीब 50 रक्षा से जुड़े नेताओं के साथ एक बैठक में यूक्रेन को और अधिक एयर डिफेंस वेपन्स भेजने और यूक्रेनी सेना को ट्रेनिंग देने की योजना पर भी चर्चा हुई थी.
यूक्रेन को और आधुनिक हथियार देगा अमेरिका
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा था कि यूक्रेन को अभी लंबी दूरी के हथियारों, एयर डिफेंस सिस्टम और तोपखाने के साथ कई और हथियारों की जरूरत है. अमेरिका पहले ही 20 एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) दे चुका है. अमेरिका यूक्रेन (Ukraine) को पहले दो नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) देगा, जिसकी जेलेंस्की सरकार काफी पहले से मांग कर रही थी. बाइडेन प्रशासन की शुरुआत के बाद से यूक्रेन को कुल अमेरिकी सैन्य सहायता 18.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
तुर्की की कोयला खादान में हुआ बड़ा धमाका, 22 लोगों की हुई मौत, कई घायल