Roadies Prince Narula Misbehaved With Rhea Chakraborty Actress Complaints Against Him From Crew

Rhea Chakraborty Fight With Prince Narula: शो एमटीवी रोडीज का 19वां सीजन जल्द ही आने वाला है. ऐसे में तीन नाम गैंग लीडर के तौर पर सामने आए हैं-गौतम गुलाटी, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला. लेकिन शो शुरू होने से पहले ही इन तीनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही हैं. खबरों की मानें तो रोडीज के सेट पर तीनों लीडर्स की आपस में झड़प हो गई थी. कथित रूप से प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के बीच बहसबाजी शुरू हुई जिसके बाद मामला बिगड़ गया. इतना ही नहीं प्रिंस तो उस वक्त वहां से वॉकआउट भी कर गए थे.

गैंग लीडर्स के बीच हुई फाइट!

रोडीज से जुड़े सोर्स के मुताबिक, प्रिंस नरूला शो शुरू होने के साथ ही गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती से पंगे लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान गौतम गुलाटी ने अपने शांत नेचर की वजह से ईजी रहने की कोशिश की वहीं रिया चक्रवर्ती भी खुद को कंट्रोल कर रही थीं. इस दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसमें कथित रूप से प्रिंस ने रिया को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद रिया भड़क गईं. खबरों के मुताबिक, प्रिंस ने रिया को डिसरिस्पेक्ट करते हुए उनसे बात की और उन्हें धमकी भी दी.


गुस्से में भड़कीं रिया चक्रवर्ती?

इसके बाद रिया ने इस बर्ताव को स्वीकार नहीं किया. ऐसे में रिया अपनी शिकायत लेकर क्रू के पास पहुंची. इस घटना के बाद शूटिंग को रोक  दिया गया, जिसके बाद प्रिंस नरूला को सेट से बाहर निकलते देखा गया. हालांकि बाद में प्रिंस ने रिया से माफी मांगी लेकिन रिया ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया. तो वहीं रिया के साथ गौतम ने भी प्रिंस संग शूटिंग करने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंट Dipika Kakar ने जिम वियर में फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, तीसरे ट्राइमेस्टर में भी फिटनेस का रख रहीं पूरा ध्यान

Source link

By jaghit