relationship tips smelling partner clothes can help to reduce stress and loneliness science Relationship Tips: पार्टनर के कपड़े

Relationship Tips : प्यार में एक-दूसरे की हर चीज अच्छी लगती है. पार्टनर के दूर होने पर बहुत से लोग जब उन्हें मिस करते हैं तो उनकी पसंद का खाना खाते हैं, उनकी फेवरेट मूवी देखते हैं या उनकी पसंदीदा जगहों पर जाते हैं. इससे उन्हें कहीं ना कहीं अपने पार्टनर के पास होने का एहसास होता है. लेकिन साइंस एक और अनोखी बात कहता है.

सुनने में थोड़ा अजीब भले लगे लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च में बताया गया कि अगर पार्टनर दूर है, आप उन्हें मिस कर रही हैं और अकेलापन फील कर रही हैं तो इनके कपड़ें सूंघने से आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है. इतना ही नहीं यह स्ट्रेस को भी दूर कर सकता है. 

पार्टनर के कपड़े सूंघने से दूर होगी स्ट्रेस

रिसर्च के मुताबिक, पार्टनर की टी-शर्ट, हूडीज या शर्ट पहनने से एंग्जाइटी, स्ट्रेस और अकेलापन दूर हो सकता है. इससे हैप्पीनेस आ सकती है. इसे करके एक बार ट्राय भी कर सकती हैं. इससे जो खुशी मिलती है, उससे फील होता है जैसे पार्टनर पास ही है.

क्या कहता है साइंस

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से ग्रेजुएट और रिसर्च की हेड ऑथर मार्लिस होफर बताती हैं कि कई लोग अपने पार्टनर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. जब पार्टनर साथ नहीं रहते तो बेड पर उनकी तरफ सोते हैं. उनकी रिस्रच में पता चला है कि इन सबसे ज्यादा फायदा पार्टनर के कपड़े सूंघने में है. इससे मेल पार्टनर की महक उन्हें मिलती  है.

मार्लिस होफर ने बताया कि इस रिसर्च में पता चला कि जब पार्टनर दूर होते हैं तो इस दौरान उनकी स्मेल तनाव को कम करने का सबसे अच्छा उपाय होता है यानी यह स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है.

मजबूत होता है रिश्ता

कई फीमेल अपने पार्टनर की टी-शर्ट या अन्य कपड़े पहनती हैं, जो उनके तनाव को दूर करता है. इससे उनका रिश्ता भी मजबूत होता है. जब आप अपने पार्टनर के कपड़े पहनती हैं तो इससे उनके पास होने का एहसास होता है और आप समझपाती हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं. ज्यादातर लड़कों को भी ऐसा करना अच्छा लगता है. पार्टनर के कपड़े पहनने से इमोशनल बॉन्डिंग की फीलिंग भी आती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान

Source link

By jaghit