RBI में डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिए क्या होनी चाहिए ये योग्यता



<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Recruitment 2022: </strong>बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों (RBI Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकाली है.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (RBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों पर भर्तियां की जाएगी.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथि<br /></strong>आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 8 अक्टूबर 2022</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी डिटेल्स&nbsp;<br /></strong>कुल पदों की संख्या- 17</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शैक्षणिक योग्यता<br /></strong>उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा<br /></strong>डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों &nbsp;के लिए आयु सीमा 37 साल है. जबकि, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों &nbsp;के लिए आयु सीमा 31 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, &nbsp;असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी ऑफिसर) के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों &nbsp;के लिए आयु सीमा 45 साल से 52 साल तय की गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें आवेदन शुल्क&nbsp;</strong><br />उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक और कर्मचारी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong>उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/education/results/mht-cet-toppers-list-2022-total-27-students-get-100-percentile-in-pcm-and-pcb-2216797">MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट&nbsp;</a></strong></p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/education/jobs/tanzeel-velaskar-gets-100-percentile-in-mht-cet-result-2022-wants-to-study-cse-at-iit-2216776">MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर&nbsp;</a></strong></p>



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: