Ram Navmi Violence Hooghly Rishra Violence Police Removed BJP Stage

Hooghly Voilence: पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिषड़ा इलाके में चार ट्रेनों पर पथराव और बमबाजी की खबर सामने आई थी. एक और हिंसा की खबर सामने आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन के लिए जो मंच तैयारी कर रही थी वो पुलिस ने हटा दिया है. इस वक्त बीजेपी के कार्यकर्ता भी यंहा मौजूद थे. पुलिस इन्हीं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए पहुंची थी. 

बता दें कि, इस घटना के बाद रिषड़ा रेलवे स्टेशन (Rishra Railway Station) से आने-जाने वाली सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा था. आरपीएफ की कार्रवाई के बाद अब ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ईस्टर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मिरोन ने कहा कि पथराव की घटना रिषड़ा स्टेशन पर ही हुई थी. किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा को रोकने के लिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात किया गया है. 

“रिषड़ा जल रहा है”

बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि “रिषड़ा जल रहा है” और पूरा राज्य प्रशासन दीघा में समुद्र तट पर छुट्टी का आनंद ले रहा है.

2 अप्रैल को हुगली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़पों के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है. राज्य सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर रखा है. इससे पहले हावड़ा में हुई हिंसा के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 मार्च को मामले की जांच सीआईडी (CID) को सौंप दी थी.

ये भी पढ़ें: 

Hooghly Voilence: हुगली में फिर बवाल! 4 ट्रेनों पर पथराव-बमबाजी, पुलिस की गाड़ी में आग, ब्लॉक रही रेलवे लाइन

Source link

By jaghit