Rajasthan SET Exam Date 2023 Update Exam Date Changed

राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 (Rajasthan SET Exam 2023) को लेकर बड़ा अपडेट है. इस परीक्षा की तारीख अब बदल गई है. यानी पहले जो परीक्षा 19 मार्च को होने वाली थी वो अब नहीं होगी. छात्रों के बीच इसे लेकर कई आशंकाएं हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि यह परीक्षा अब 26 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. दरअसल, इस परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा की तरफ से किया जा रहा है. परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा की तरफ से उसकी ऑफिशियल वेबसाइट ggtu.ac.in पर एक नोटिस भी जारी किया गया है.

नहीं होगी कोई निगेटिव मार्किंग

आपको बता दें राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए है. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनो ही पेपर बहुविकल्पीय होंगे. अभी तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. लेकिन छात्रों को उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि, परीक्षा की डेट क्यों चेंज की गई इस पर कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आया है. आपको बता दें पेपर लीक के मामले जिस तरह से देश भर में हो रहे हैं, उसको देखते हुए राजस्थान के छात्र भी चौकन्ने हैं और सरकार भूल कर भी कोई ऐसी अनहोनी नहीं होने देना चाहेगी जिससे युवा सड़कों पर उतर जाए.

बदली हुई तारीख को कैसे चेक करें

अगर आप राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 की बदली हुई तारीख चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अभ्यर्थी को इसके आधिकारिक वेबसाइट ggtu.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए SET 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. फिर परीक्षा की संशोधित डेट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी. अगर आप चाहें तो एक बार चेक करने के बाद इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया IAS बनने का ‘ट्रिपल 8’ फॉर्मूला, UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को लिए विशेष सलाह

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit