Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आज (25 नवंबर) मतदान चल रहा है. यहां इस बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ी फाइट है और दोनों ही खुद को विजेता बता रहे हैं. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कौन बाजी मारेगा, लेकिन जो भी जीतेगा वह बहुत बड़े अंतर से आगे नहीं निकलेगा.
इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2018 में हुए विधानसभा चुनाव का हाल. पिछली बार किन प्रत्याशियों ने सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. साथ ही जानेंगे कि उनके बीच जीत-हार का अंतर कितना था.
1. कैलाश चंद्र मेघवाल
शाहपुरा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चंद्र मेघवाल 74,542 वोटों के अंतर से जीते थे. मेघवाल को 1,65,171 वोट मिले थे. उनकी जीत का मार्जिन प्रतिशत 45.1 था.
2. पृथ्वीराज
टोडाभीम निर्वाचन क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पृथ्वीराज ने 73,306 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 1,62,905 वोट मिले थे. उनकी जीत का मार्जिन प्रतिशत 45 था. यह दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.
3. सचिन पायलट
टोंक विधानसभा सीट पिछली बार भी सबसे चर्चित सीट थी. इस सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 2018 में 54,179 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 1,70,081 वोट मिले थे. उनके जीत का मार्जिन प्रतिशत 31.9 था.
4. मुरारी लाल
दौसा निर्वाचन क्षेत्र से 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के मुरारी लाल ने 50,948 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 1,70,718 वोट मिले थे. उनकी जीत का मार्जिन प्रतिशत 29.8 था.
5. विट्ठल शंकर अवस्थी
भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 49,578 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. शंकर अवस्थी को कुल 1,73,881 वोट मिले थे. उनकी जीत का मार्जिन प्रतिशत 28.5 था.
ये भी पढ़ें