Rahul Gandhi Reaction On PM Modi Speech In Lok Sabha Gautam Adani Parliament Budget Session

Rahul Gandhi Reaction On PM Modi: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 फरवरी) को कांग्रेस पर जमकर बरसे. इस दौरान विपक्षी दलों जमकर हंगामा भी किया और अडानी मामले में जेपीसी से जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की. वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण के ठीक बाद कहा कि वो उनको (गौतम अडानी) बचा रहे हैं. 

राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच की बात क्यों नहीं की. बेनामी संपति पर बात क्यों नहीं हुई.” उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया.

दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार (7 फरवरी) को दावा किया था कि मोदी सरकार में अडानी के कारोबार में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई और बीजेपी को इससे निजी फायदा हुआ. राहुल ने कहा कि ये सिर्फ दोनों की नजदीकियों के कारण हुआ.

पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के लोकसभा में मंगलवार (7 फरवरी) को दिए भाषण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम और समर्थक उछल रहे थे.  खुश होकर कहने लगे ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ऐसे लोगों के लिए कहा गया हे. ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.

‘नियम में किए बदलाव’
राहुल गांधी ने संसद में दावा किया  था कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव हुए.  रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है, इस नियम को बीजेपी की केंद्र सरकार ने अडानी के लिए बदला. साथ ही उन्होंने कहा कि अडानी की संपत्ति में 2014 के बाद बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें- मौका मुसीबत में! कैश फॉर वोट और 2जी घोटाले का नाम सुनते ही भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी रुके… पानी पिया और फिर बोले…

 

Source link

By jaghit