Rahul Gandhi Defamation Case: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम को लेकर किए कमेंट के मामले में आज (23 मार्च) को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाते हुए दो साल की सजा सुनाई. हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन उनकी संसद सदस्यता पर अभी भी तलवार लटकी हुई है. कोर्ट के फैसले के बाद कई नेता राहुल के समर्थन पर आ गए हैं.
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं.
ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है
हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023