Rahul Dravid son Samit Dravid reaction after being selected in India under-19 team for Australia multi format series Samit Dravid: टीम इंडिया में जगह मिलने पर क्या बोले राहुल द्रविड़ के बेटे समित? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे सीरीज 

Samit Dravid Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित (Samit Dravid) को टीम इंडिया में जगह मिल चुकी है. समित द्रविड़ को भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए समित का भी टीम में चयन हुआ है. अब अंडर-19  टीम में सिलेक्शन होने पर समित ने अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं समित ने क्या कुछ कहा.

स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ की एक वीडियो में समित ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. समित ने कहा, “सबसे पहले मैं सिलेक्ट होने पर बहुत खुश हूं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इस पल के लिए मैंने बहुत मेहनत की है.”

बता दें कि इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच 3 वनडे और 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर से होगी. वनडे सीरीज पुदुचेरी में खेली जाएगी. फिर 30 सितंबर से शुरु होने वाली 2 मैचों की 4 दिवसीय सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी. समित को दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हाल ही खत्म हुई महाराजा ट्रॉफी में समित मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे थे. 

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम- रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़ , युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत और मोहम्मद एनान. 

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम- वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह और मोहम्मद एनान.

 

ये भी पढे़ं…

Paris Paralympic 2024: 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल जीतकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Source link

By jaghit