Punjab Anganwadi Recruitment 2023 Last Date: पंजाब आंगनवाड़ी में कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के इच्छुक हों लेकिन किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. पंजाब आंगनवाड़ी की इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 09 मार्च 2023 है.
जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5714 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
- ये भर्तियां वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, पंजाब ने निकाली हैं.
- आवेदन 17 फरवरी से हो रहे हैं. यहां निकले कुल 5714 पद में से आंगनवाड़ी वर्कर के 1016 पद, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर के 129 पद और आंगनवाड़ी हेल्पर के 4569 पद शामिल हैं.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब आंगनवाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sswcd.punjab.gov.in.
- आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
- इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं, बारहवीं पास की है. या जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
- जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है, हालांकि ये पद के हिसाब से अलग है. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
- आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
- सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1000 रुपये है.
- एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.
- ईएसएम उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये तय किया गया है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: PSTET परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI