PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस अभियान के जरिए बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस अभियान के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2023 शाम 5 बजे है. उम्मीदवार 22 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार sssb.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती अभियान 710 पटवारी रिक्ति पद को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के जरिए सामान्य और स्पोर्ट्स केटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इस अभियान के लिए एससी और बीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. भूतपूर्व सैनिकों और आश्रितों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. वहीं, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवार को किसी दिक्कत का सामना करने पड़े तो वह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं. उम्मीदवार हेल्प-लाइन नंबर 0172-2298000 और 0172-2298083 पर फोन कर और [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
PSSSB Recruitment 2023: इस तरह करें भर्ती के लिए अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर पटवारी भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करने करें और आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली 400 से ज्यादा पद पर भर्ती, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI