Prime Minister Narendra Modi Pariksha Pe Charcha Spent 28 Crore Education Ministry Gave Written Answer Lok Sabha

Pariksha Pe Charcha: केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पीछले 5 साल में 28 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. वहीं इस साल हुए के कार्यक्रम के खर्च का जिक्र नहीं किया गया है. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी. 

बता दें कि परीक्षा पे चर्चा का छठवां संस्करण 27 जनवरी 2023 को हुआ था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया था. साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा का पहला संस्करण हुआ था. 

लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “2018 में परीक्षा पे चर्चा के पहले संस्करण पर खर्च की गई राशि 3.6 करोड़ रुपये थी, इसके बाद 2019 में 4.9 करोड़ रुपये, 2020 में 5.6 करोड़ रुपये, 2021 में  6 करोड़ रुपये और 2022 में 8.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए.” वहीं, मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने जवाब में इस साल के आयोजन को लेकर खर्च का विवरण नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: BJP Over Rahul Gandhi: ‘आपको ऑथेंटिकेट करना पड़ेगा…’, लोकसभा में पीएम मोदी-अडानी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

Source link

By jaghit