Prime Minister Narendra Modi Launch 5G In India Launch Of 5G Services In Delhi Pragati Maidan | 5G Launch: भारत में 5G युग की शुरुआत, PM मोदी लॉन्च कर रहे हैं सर्विस, अंबानी बोले

5G Launch Event: भारत को नई सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) कर रहे हैं. यह भारत के लिए खास पल है. भारत ने टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है. 

बता दें कि, आज से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की भी शुरुआत हो गई है, जोकि चार दिन तक चलेगी. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 5G सर्विस की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी बातचीत की. अब 4G से अपग्रेड होकर हम 5G सर्विस तक पहुंच गए हैं. 

चार दिन चलेगा कार्यक्रम

1 अक्टूबर से शुरू हो रहा यह इवेंट 4 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें कई दूसरे इवेंट्स भी होने वाले हैं. इस कार्यक्रम को IMC 2022 5G की वजह से ज्यादा खास माना जा रहा है. भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है. 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क (5G Network) कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है. साथ ही अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है.

पहले खुद किया 5G का अनुभव 

इस दौरान पीएम मोदी ने न केवल इसे लॉन्च किया बल्कि इसका अनुभव भी किया. उन्होंने जाना की किस तरह से इसका उपयोग किया जाएगा. 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी. बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ इसे लाया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

Congress President Election: प्रस्तावकों की संख्या से तय हो गई मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत? जानें क्यों हार सकते हैं थरूर

Gas Price Hike: त्योहारों से पहले आम आदमी पर महंगाई की डबल मार, EMI के बाद अब बढ़ सकते हैं CNG-PNG के दाम

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: