PM Modi S Mann Ki Baat 99th Edition Radio Programme To Air On 26 March

PM Modi’s Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम का इस साल यह तीसरा एपिसोड है. कार्यक्रम के 99वें एपिसोड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने नर्वस नाइंटीज का जिक्र किया. 

देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मन की बात का ये साथ 99वें पायदान पर आ पहुंचा है. 30 अप्रैल को होने वाले 100वें एपिसोड को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. 100वें एपिसोड के लिए आप सभी के सुझाव का बेसब्री से इंतजार है.

हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता है, जिसके जरिए पीएम मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं.

अंगदान की चर्चा

मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, अंगदान आज किसी को जीवन देने का बड़ा माध्यम बन चुका है. मृत्यु के बाद शरीर दान से 8-9 लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना होती है.

Source link

By jaghit