paris olympics 2024 best famous places in paris main ghumne ki jagah tourism travel Best Places In Paris: ओलंपिक के लिए जा रहे हैं पेरिस तो इन जगहों का जरूर करें दीदार, खुश हो जाएगा पूरा परिवार

पेरिस ओलंपिक खेल, इस साल यानी 2024 में 26 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो 11 अगस्त 2024 तक चलेगा. हर किसी की नजर अब पेरिस ओलंपिक खेलों पर टिकी रहेगी. ऐसे में कई लोग पेरिस ओलंपिक के लिए निकल गए हैं, तो वहीं कुछ लोग अब जाने वाले हैं.

अगर आप भी पेरिस ओलंपिक के लिए पेरिस की यात्रा कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको फ्रांसीसी राजधानी की ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं करेगा. 

पेरिस का एफिल टॉवर

रोशनी का शहर पेरिस अपनी खूबसूरती के लिए काफी जाना जाता है. आप यहां की खूबसूरती देखने के साथ कई एक्टिविटी भी कर सकते हैं. आप पेरिस में एफिल टॉवर जा सकते हैं, यह पेरिस का सबसे आईकॉनिक स्मारक है, जहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा और ऊपर से ऐसा लगेगा मानों पूरा शहर आपके पैरों में है. 

ल्यूव्रे संग्रहालय

पेरिस पहुंचने के बाद आप अगर दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय को देखने नहीं गए, मतलब आप पूरी ट्रिप इंजॉय नहीं कर पाए हैं. जानकारी के मुताबिक यह म्यूजियम 300 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां पर आप मोना लिसा, वीनस डी मिलो जैसे कई मशहूर कलाकृतियां को देख सकते हैं. 

नोट्रे डेम कैथेड्रल

इसके अलावा आप पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल जरूर जाएं. यह फ्रांस का बहुत पुराना और खूबसूरत चर्च है. यह चर्च अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की खिड़कियों में रंगीन शीशे लगे हुए हैं, जो आपका दिल जीत लेंगे. यही नहीं इस चर्च के अंदर और बाहर कई तरह की मूर्तियां है, जो लोगों का ध्यान खींचती है.

पेरिस ओपेरा

पेरिस ओपेरा एक बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक ओपेरा हाउस है. यह दुनिया के फेमस ओपेरा हाउस में से एक है. बता दें कि यहां हर साल कई तरह के ओपेरा, बैले और संगीत जैसे प्रोग्राम ऑर्गेनाइज होते हैं. 

सैक्रे कोएर बेसिलिका

सैक्रे कोएर बेसिलिका पेरिस की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. यह एक कैथोलिक चर्च है. इसे पेरिस के सबसे फेमस लैंडमार्क में से एक बताया गया है. यहां से आप पेरिस का शानदार नजारा देख सकते हैं. एक बार यहां जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं करेगा.

मार्स फील्ड

एफिल टावर के ठीक सामने बना मार्स फील्ड एक खूबसूरत पार्क है. जहां की खूबसूरती आपको वहां से जाने नहीं देगी. यहां से एफिल टावर का नजारा देखने लायक होता है. यहां पर हर साल कुछ न कुछ प्रोग्राम होते रहते हैं. 

सेन नदी

सेन नदी को पेरिस शहर का दिल भी कहा जाता है. यह नदी शहर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. अगर आप पेरिस आए और इस जगह पर नहीं घूमे, तो आपका पेरिस आना बेकार है. इन सभी जगह पर आप घूम कर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं और फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: French Dishes: पेरिस ओलंपिक में तहलका मचा रहीं ये फ्रेंच डिश, जानें कैसा होता है टेस्ट

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: