पाकिस्तानी लोगों की प्रतिक्रिया: दुनियाभर के देशों में आतंकवाद एक बड़ा खतरा है. आतंकवाद से निपटने के लिए आए दिन अलग-अलग मंचों पर चर्चाएं होती रहती है. अभी हाल ही में पीएम मोदी और जो बाइडेन ने आतंकवाद पर हमला बोलते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वो अपनी सरजमी का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए न करें.
हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने जब पाकिस्तानी अवाम से देश की हालत पर बातचीत की तो जनता का गुस्सा फुट पड़ा. उन्होंने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन हमारे यहां से निकला है. इसके अलावा 9/11 के बाद से हमने अमेरिका से दुश्मनी मोल ले ली है.
देश का भविष्य समझ नहीं आ रहा
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अवाम से कई तरह के चीजों पर राय जाननी चाही, जिसमें भारत के तरक्की को लेकर भी बात की. इस पर पाकिस्तानी जनता का कहना था कि भारत आने वाले 5 से 10 सालों में चीन को पछाड़ कर दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकती है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज के वक्त में भारत के रिश्तें सारे देशों के साथ अच्छा है. इससे उनको फायदा भी मिल रहा है.
पाकिस्तानी इकनॉमी पर बात करते हुए शख्स ने कहा कि देश का भविष्य समझ नहीं आ रहा है. यहां कई कंपनियां अपने काम को बंद कर रही हैं.
सिर्फ IMF से लोन के बारे में बात करते हैं
पाकिस्तान के IMF लोन के बारे में बात करते हुए शख्स ने कहा, हमारे देश के नेता सिर्फ IMF से लोन के बारे में बात करते हैं. उन्हें सिर्फ इस बात की फिक्र है कि उन्हें IMF से कैसे पैसे लेने है. वहीं जब यूट्यूबर ने पाकिस्तानी शख्स से पूछा कि भारत कितनी बार IMF से पैसे मांग चुका है तो शख्स ने कहा कि मुझे नहीं पता की. भारत उल्टे किसी गरीब देश को पैसे देता है, जैसे उन्होंने हाल ही श्रीलंका का 1 मिलियन डॉलर की मदद पहुंचाई.
ये भी पढ़ें:
India-US Relation: ‘हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत’, बोले बाइडेन, पीएम मोदी ने कहा- मैं आपसे सहमत