Pakistan Security forces Killed 25 terrorists 11 injured in Peshawar 

25 Militants Killed In Peshawar: पाकिस्तान के अशांत कबायली जिले खैबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके दो सहयोगी समूहों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए व्यापक अभियान में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर समेत 25 आतंकवादी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने टीटीपी का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि ये अभियान ‘पुख्ता खुफिया जानकारी’ पर आधारित थे और इससे ‘फितना अल खवारिज’ और उसके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अब तक 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जिनमें इसका सरगना अबुजार उर्फ ​​सद्दाम शामिल है, जबकि 11 आतंकी घायल हुए हैं. इसमें कहा गया कि अभियान के दौरान चार सैनिकों की भी मौत हो गई.

बलूचिस्तानियों ने चीन पाकिस्तान को दी चेतावनी

जहां एक तरफ पाकिस्तान सेना आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है तो वहीं पाकिस्तान और चीन के खिलाफ बलूचिस्तान ने मोर्चा खोल दिया है. बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए चीन और पाकिस्तान को 48 घंटे के अंदर बलूचिस्तान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. उनका कहना है कि चीन द्वारा शुरू किए गए चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के चलते बलूचिस्तान के स्थानीय लोगों को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बलूचिस्तान के स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चीन सिर्फ खुद का फायदा देख रहा है और स्थानीय लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. 

क्या अल्पसंख्यक बनकर रह जाएंगे बलूच के लोग

बता दें कि चीन पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट शहर से चीन के शिनजियांग शहर को जोड़ेगा, जहां से खाड़ी देशों से आ रहे तेल और गैस को कम समय में और कम लागत में चीन तक पहुंचा जा सकता है. यही कारण है कि बलूचिस्तान के लोगों को लगता है कि इस योजना के चलते चीन और पाकिस्तान के लोग बड़ी संख्या में आएंगे और बलूचिस्तान के स्थानीय लोग ही अल्पसंख्यक बनकर रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें- UAE बन गया है अमीरोंं का ठिकाना, जानें इस साल कितने भारतीय करोड़पति छोड़ने वाले हैं देश

Source link

By jaghit