Pakistan Police Files Terrorism Case Against Ex-Prime Minister Imran Khan Toshakhana Case

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. रविवार को पाकिस्तान पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और यहां न्यायिक परिसर के बाहर अशांति पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. 

बताते चलें कि इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर शनिवार को उस समय झड़पें हुईं, जब खान तोशाखाना मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे थे. इसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव के दौरान, 25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इसके बाद अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने अदालत की सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाल दिया. साथ ही अगली सुनवाई पर खान को अकेले आने का आदेश दिया.

FIR में 17 नेताओं के नाम

जियो न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने 17 पीटीआई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, ये वो नाम हैं जिनके खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ किया. साथ ही पुलिस चौकी और न्यायिक परिसर के मुख्य को नुकसान पहुंचाया. बताते चलें कि आगजनी, पथराव करने और न्यायिक परिसर की इमारत को तोड़ने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

एफआईआर के मुताबिक, खान समर्थकों ने लगभग दो पुलिस वाहनों और सात मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के आधिकारिक वाहन को भी नुकसान पहुंचाया. गौरतलब है कि शनिवार को 70 वर्षीय इमरान खान अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे. उनके साथ उनके समर्थक भी काफिले में थे.

पुलिस की कार्रवाई पर खान ने उठाए सवाल 

मालूम हो कि तोशाखाना मामले में कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी वॉरंट को रद्द कर दिया है, वहीं सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शनिवार को इमरान इस्लामाबाद में थे, तभी लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई, घर पर उनकी पत्नी अकेली थी. तब पीटीआई प्रमुख ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. 

ये भी पढ़ें: Nithyananda’s KAILASA: ‘कहां है कैलासा… कैसा है उसका पासपोर्ट?, नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश पर खुद दिए जवाब

Source link

By jaghit