Pakistan Police Chowki Attack In Lakki Marwat City Of Khyber Pakhtunkhwa Many Police Personnel Killed

Pakistan Police chowki Attack: पाकिस्‍तान में सुबह-सुबह ही खून-खराबे की खबर आ गई. यहां लकी मारवात में पुलिस चौकी पर बड़ा हमला हो गया. हमले में पुलिस बल की मदद के लिए जुटाए गए एक बख्तरबंद वाहन (APC) को उड़ा दिया गया, जिसमें DSP सहित कई पुलिसकर्मियों की जान चली गई.

पुलिस ने बयान में कहा कि चरमपंथियों के हमले में पुलिस अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, वहीं कई अन्‍य जख्‍मी हैं. बयान में कहा गया कि अभी भी भारी गोलीबारी हो रही है. पुलिस के जवान हमलावरों से निपटने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं. पुलिस और हमलावार के बीच लकी मारवात में मुठभेड़ चल रही है.

बता दें कि लकी मारवात पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का जिला मुख्‍यालय है. यहां पर आए रोज ऐसी जानलेवा हमले हो रहे हैं. गुरुवार की घटना पर पुलिस के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि इलाके में पुलिस वैन पर आईईडी से हमला किया गया, उसके विस्फोट में डीएसपी इकबाल मोहमंद और तीन पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए. 

पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डीएसपी इकबाल सदर पुलिस पुलिस-जाब्‍ते के साथ थाने की ओर जा रहे थे, तभी रास्‍ते में उन पर हमला हो गया.

पुलिस पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं. यहां लक्की मारवत में कुछ ही दिनों पहले जनगणना टीम पर भी हमला हुआ था, उस दौरान हमलों में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने बताया कि कोट आजम इलाके में जनगणना कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें कांस्टेबल खान नवाब की मौत हो गई, जबकि पुलिस कांस्टेबल शाह नवाज और असलम खान, लेवी अधिकारी बिस्मिल्लाह, फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के अधिकारी अब्दुल्ला और चालक ईद जान घायल हो गए थे. हालांकि, घायल होने के बावजूद पुलिसवालों ने हमलावरों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, जो बाद में घटनास्थल से फरार हो गए. उसके बाद भारी पुलिस बल इलाके में पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान भारी बारिश के बीच पहुंचे लाहौर हाई कोर्ट, जानें क्‍या है वजह

Source link

By jaghit