Pakistan Played A Big Bet Invited Turkey To Join The China Pakistan Economic Corridor Project

Pakistan Invites Turkey On CPEC: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने तुर्की (Turkey) को चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (China–Pakistan Economic Corridor) (सीपीईसी) में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार तुर्की को दिया ये सीपीईसी का निमंत्रण गरीबी को दूर करने से लेकर समृद्धि लाने में मदद कर सकता है.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) के साथ उनकी अंकारा यात्रा के दौरान एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त ये निमंत्रण रखा. हालांकि, तुर्की की तरफ से अब तक इस पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है. पाकिस्तानी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि चीन-पाकिस्तान और तुर्किये के बीच एक सहयोग होने दें. ये एक अद्भुत संयुक्त सहयोग हो सकता है. साथ ही आज की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है. पीएम शरीफ ने ये भी कहा कि अगर तुर्की सीपीईसी में शामिल होने के विचार के साथ आगे बढ़ता है तो उसे चीनी नेतृत्व के साथ इस मामले पर चर्चा करने में “खुशी” होगी. 

सीपीईसी चीन की परियोजना का अहम हिस्सा

दरअसल, सीपीईसी चीन की परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative) (BRI) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उद्देश्य देश के प्राचीन व्यापार मार्गों को नवीनीकृत करना है. वहीं, प्रधानमंत्री का मानना है कि सीपीईसी लोगों को रोजगार के साथ सशक्त बनाने में मदद कर सकता है. दरअसल, ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने तुर्की को इस तरह का कोई प्रस्ताव दिया हो. इसी साल पाकिस्तान ने तुर्की के सामने अरबों डॉलर वाले सीपीईसी में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था. उस दौरान पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान और तुर्की के बीच कई आयामों पर आपसी सहयोग जारी है. 

News Reels

यह भी पढ़ें.

Satyendra Jain Video: मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का जेल के अंदर से एक और वीडियो आया सामने, सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट के साथ आए नजर

Source link

By jaghit