Pakistan Election Commission Reject Sindh Govt Request To Dealy Karachi Hyderabad Election | Pakistan Election: पाक चुनाव आयोग ने सिंध सरकार की अपील को किया खारिज कहा

Pakistan Election: पाकिस्तान (Pakistan) चुनाव आयोग के सदस्यों ने मिलकर शुक्रवार (13 जनवरी) को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान चीफ इलेक्शन कमीशन के चेयरमैन सिकंदर सुल्तान राजा ने की. ये बैठक इस्लामाबाद के हेडक्वार्टर में हुई. बैठक में सिंध (Sindh) सरकार की तरफ से आई अपील पर विचार-विमर्श किया गया. सिंध सरकार ने मांग की थी कि कराची और हैदराबाद में हो रहे स्थानीय सरकारी चुनाव की तारीखों को बढ़ाया जाए. 

इस बैठक के दौरान एक सरकारी कागजात पर साइन करते हुए इलेक्शन कमीशन के चेयरमैन ने ऐलान किया की चुनाव आयोग सिंध में होने वाले चुनाव को अच्छे ढंग से पूरा करे. ये चुनाव कल (रविवार, 15 जनवरी) होने हैं.  

चुनाव योजना के अनुसार तय तारीख पर होगी

यह बैठक प्रांतीय सरकार की ओर से शुक्रवार (13 जनवरी) को सुबह घोषित किए जाने के कुछ घंटे बाद हुई. उन्होंने ये भी फैसला लिया कि स्थानीय सरकार के चुनाव दो डिविजनों में नहीं होंगे. हालांकि, यह फैसला भी लिया गया कि सात जिलों में चुनाव योजना के अनुसार 15 जनवरी को ही होंगे. सिंध के चुनाव आयुक्त को लिखे एक पत्र में, स्थानीय सरकार विभाग ने कहा कि एक प्रांतीय कैबिनेट बैठक ने कराची में परिषदों के परिसीमन से संबंधित अधिसूचना को रद्द कर दिया था, चुनावी आयोग ने शुक्रवार (13 जनवरी) को अपनी बैठक में सिंध सरकार के ओर भेजे गए अनुरोध की समीक्षा की, लेकिन सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया और दोहराया कि चुनाव योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे. 

news reels

PTI ने लगाया उठाए सवाल

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता अशद उमर ने सिंध सरकार को चुनावों की तारीख को बढ़ाए जाने वाले अपील की निंदा की. उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनावों को बढ़ना सही बात नहीं है. ये सिंध सरकार की चुनाव की तारीख को बढ़ाने की एक और कोशिश थी. ये सरकार पाकिस्तान के लोगों बर्बाद करने पर उतारू हो गई है. जिस तरह से अभी की सरकार काम कर रही हैं, वो किसी भी मायने में सही नहीं है. 

ये भी पढ़ें:Peru Protest: पेरू में राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग तेज – प्रदर्शन के दौरान हिंसा में हुई मौतों की जांच शुरू, कई मंत्रियों का इस्तीफा

Source link

By jaghit