Pakistan Economic Crisis Several Political Parties Stage Protests Against Flour Shortage And Inflation | Pakistan Crisis: पाकिस्तान में आटे की भारी किल्लत

Pakistan Protest over Flour Shortage: पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली की स्थिति धीरे-धीरे और गंभीर होती जा रही है. देश में महंगाई चरम पर है और लोगों की क्रय शक्ति काफी कम हो गई है. इस बीच देश में आटे की भारी किल्लत (Pakistan Flour Shortage) है. ऐसी स्थिति बनने पर कई सियासी पार्टियों से लेकर आम लोगों के बीच काफी आक्रोश है. आटे की किल्लत और महंगाई (Pakistan Inflation) के खिलाफ पाकिस्तान के कई राजनीतिक दलों ने विरोध-प्रदर्शन किया है.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) के कई सियासी दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. 

आटे की किल्लत के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी-शहीद भुट्टो (Pakistan Peoples Party-Shaheed Bhutto), सिंध तारकी-पासंद पार्टी (Sindh Taraqqi-pasand Party) और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-i-Labbaik Pakistan) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (13 जनवरी) को आसमान छूती महंगाई और आटे की कमी के खिलाफ अलग-अलग प्रदर्शन किए. डॉन की खबर के मुताबिक, लरकाना में एक स्थानीय प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया गया.

news reels

महंगाई और आटे की किल्लत पर चिंता

शिया उलेमा काउंसिल और सिंध तारकी पासंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रेस क्लब पर प्रदर्शन किया. जिले में चल रही आटे की किल्लत (Pakistan Flour Shortage) को लेकर पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई. नेताओं ने जोर देकर कहा कि भारी मांग को पूरा करने के लिए कम कीमत के आटे की आपूर्ति के लिए कुछ आउटलेट पर्याप्त नहीं थे.

जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) में शिया उलेमा काउंसिल और सिंध तारकी पासंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif Govt) से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इनका आरोप है कि कुछ लोग बेहद अधिक दरों पर आटा बेचकर लोगों को लूट रहे हैं. उन्होंने सभी दुकानों पर 65 रुपये के नियंत्रित मूल्य पर आटा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्णय को लागू करने को समय की जरूरत बताया है.

ये भी पढ़ें:

Pakistan Politics: शाहबाज शरीफ को इतनी टेंशन दूंगा कि नींद की गोलियां खानी पड़ेंगी- पूर्व पीएम इमरान खान ने दी चुनौती

Source link

By jaghit