Pakistan Bomb Blast In Baluchistan Two Policemen Dead And Two Seriously Injured

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में शनिवार (25 फरवरी) को ब्लास्ट हुआ है. हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. खुजदार स्टेशन हाउस ऑफिसर मुहम्मद जान सासोली ने डॉन को बताया कि खुजदार के पुलिस अधीक्षक फहद खान खोसो के सुरक्षा दस्ते को ‘रिमोट कंट्रोल विस्फोट’ में झालावां कॉम्प्लेक्स के पास निशाना बनाया गया.

सासोली के अनुसार, एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने जिला मुख्यालय अस्पताल, खुजदार में दम तोड़ दिया, जहां घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया. एसएचओ सासोली ने डॉन को बताया, “जब धमाका हुआ तब एसपी खुजदार का दस्ता इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था.” उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस दल विस्फोट स्थल पर पहुंचे और इलाके को घेरने के बाद बाद तलाशी अभियान शुरू किया.

‘ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें…’

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने घटना की निंदा की और मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकतीं… बलूचिस्तान के लोग सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.”

घायलों के इलाज का निर्देश

बिजेन्जो ने कहा कि आतंकवाद के खतरे को पराजित किया जाएगा. मंत्री ने उन घायलों के लिए प्रार्थना की और निर्देश दिया कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं. उन्होंने कहा, “क्षेत्र की पुख्ता सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.” डॉन की खबर के मुताबिक, बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने भी विस्फोट की निंदा की और जिला प्रशासन को घायलों को इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- 2019 के बाद से अब तक 159 भारतीयों ने ली पाकिस्तान की नागरिकता, जानिए क्या था कारण

Source link

By jaghit