Odisha 9th Class Student Get Injured Due To Javelin CM Naveen Patnaik Announced For Help

Odisha News: ओडिशा (Odisha) के बलांगीर जिले में शनिवार (16 दिसंबर) को एक सरकारी स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान एक लड़के की गर्दन में भाला घुस गया. इसके बाद नौवीं क्लास के स्टूडेंट (Student ) सदानंद मेहर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने भाले को उसकी गर्दन से निकार कर उसकी जान बचाई. 

नौवीं क्लास के स्टूडेंट की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जाता है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान अगलपुर बॉयज पंचायत हाई स्कूल (High School) में एक स्टूडेंट ने भाला फेंका था, जिसके बाद भाला सीधा सदानंद मेहर की गर्दन के दाईं ओर से लगा और उसके बाईं ओर से निकल गया.

आईसीयू में भर्ती है

भाला लड़के की गर्दन में फंस गया था, जिसके तुरंत बाद लड़के को बलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने भाला निकाल दिया. हालांकि, मेहर अब अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

News Reels

स्कूल में स्पोर्ट्स मीट थी 

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान स्कूल में एक स्पोर्ट्स मीट चल रही थी. हमें ये जानकर राहत मिली है कि बच्चा खतरे से बाहर है.” जिला कलेक्टर के अधिकारियों ने स्टूडेंट के परिवार को ₹30,000 की तत्काल सहायता प्रदान करने का आदेश भी दिया.

सीएम नवीन पटनायक ने दिए निर्देश

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी निर्देश दिया है कि लड़के को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और इसके लिए आवश्यक धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से पूरी की जाएगी. दुर्घटना के बारे में बात करते हुए, बच्चे के चाचा अच्युतानंद मेहर ने कहा, “स्कूल के अधिकारियों के तरफ से मुझे इसके बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद मैं अस्पताल पहुंचा.” हादसे के बाद स्पोर्ट्स मीट सस्पेंड कर दी गई.

ये भी पढ़ें:Sukhu Defends Rahul Gandhi: ‘भारत जोड़ो यात्रा से नर्वस है BJP, राहुल का बयान देश विरोधी नहीं’, बोले हिमाचल के CM सुक्खू

Source link

By jaghit