NWDA Recruitment 2023 Registration Underway: राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है इसलिए वे कैंडिडेट्स जो एनडब्ल्यूडीए के इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nwda.gov.in. इस वेबसाइट के अलावा किसी और माध्यम से आवेदन न करें. केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे.
ये है लास्ट डेट
एनडब्ल्यूडीए की इन भर्तियों के लिए आवेदन 18 मार्च से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग 40 पद पर भर्ती होगी.
आवेदन के लिए पात्रता क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर 12वीं पास से लेकर संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स तक फॉर्म भर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन. ये भी पद के मुताबिक आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 890 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है.
मिलेगी इतनी सैलरी
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. कुछ पद के लिए महीने के एक लाख से अधिक सैलरी है तो कुछ के लिए 80 हजार रुपये तक. हर पद के लिए सैलरी अलग और अच्छी है.
डिटेल देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में 5 हजार पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI