North Western Railway Recruitment 2023 For 238 Assistant Loco Pilot Posts Apply Before 6 May

North Western Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर वैकेंसी निकली हैं. ये भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जामिनेशन कोटा के अंतर्गत भरी जाएंगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 7 अप्रैल 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 6 मई 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 238 पद भरे जाएंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मैट्रिकुलेशन पास किया हो साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक. जहां तक आयु सीमा की बात है जनरल कैंडिडेट्स के लिए अपर एज लिमिट 42 साल है. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 45 साल है और एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 47 साल आयु सीमा तय की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी/लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. कुल मिलाकर कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद ही फाइनल सेलेक्शन हो पाएगा.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट इस वेबसाइट पर दिये लिंक पर क्लिक करके ही फॉर्म भरें. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – rrcjaipur.in. इन पद से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए भी इस वेबसाइट को विजिट करते रहें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए नौकरी, 90 हजार है महीने की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit