NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023: इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 05 जनवरी 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 25 जनवरी 2023. जानते हैं इन रिक्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल.
भरे जाएंगे इतने पद
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 401 पद पर भर्ती की जाएगी. इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – nhpcinida.com और nhpc.nic.in.
क्या है पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिग्री इन लॉ, सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएमए या समकक्ष कोर्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो ये जरूरी है. इसके साथ ही इनके लिए गेट 2022, यूजीसी नेट 2021 और जून 2022, क्लैट 2022 जैसी परीक्षाएं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.
इन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को एज लिमिट में छूट मिलेगी. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पद भरे जाएंगे जिनका डिटेल इस प्रकार है. ट्रेनी इंजीनियर सिविल के 136 पद, ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 41 पद, ट्रेनी इंजीनियर मैकेनिकल के 108 पद, ट्रेनी ऑफिसर फाइनेंस के 99 पद, ट्रेनी ऑफिसर एचआर के 14 पद, ट्रेनी ऑफिसर लॉ के 03 पद.
शुल्क और सैलरी
एनएचपीसी के इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना है. जबकि आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. जहां तक सैलरी की बात है तो चयनित होने पर उम्मीदवार को महीने के 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हरियाणा में नौकरी मिलेगी यानी जॉब लोकेशन हरियाणा है.
यह भी पढ़ें: KVS में निकले बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI