Neiphiu Rio Takes Oath As Nagaland Chief Minister Swearing In Ceremony Photos PM Modi Amit Shah

Neiphiu Rio Swearing In Ceremony: नगालैंड की राजनीति के दिग्गज नेफ्यू रियो ने मंगलवार (7 मार्च) को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राजधानी कोहिमा में आयोजित समारोह में राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें शपथ दिलाई.  ये पांचवीं बार है जब नेफ्यू रियो नगालैंड के सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP)  और बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था. एनडीपीपी ने 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में एनडीपीपी और बीजेपी ने क्रमशः 25 और 12 सीटें जीती थीं. 

दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ
गठबंधन में शामिल बीजेपी को डिप्टी सीएम का पद मिला है. बीजेपी के यानथुंगो पैटन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी विधायक दल ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यानथुंगो पैटन को अपना नेता चुना था.

मेघालय की तरह ही यहां भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. यानथुंगो पैटन के साथ ही टी आर जेलियांग ने भी राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली.

Source link

By jaghit