NEET Paper Leak Case CBI Remand 9 Accused Interrogation Know All Details Here NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन जारी, आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछ रही ये सवाल

NEET UG Paper Leak Case: नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई को बीते दिन शनिवार (20 जुलाई) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इसके किंगपिन को एजेंसी ने गिरफ्तार कल लिया. साथ ही कुछ बिचौलियों को भी धर दबोचा गया. अब इन सभी से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है.  

इसमें पटना एम्स के 4 स्टूडेंट्स, एक रांची रिम्स की छात्रा, बिचौलिया सुरेंद्र, पंकज, राजू, रॉकी शामिल हैं. स्टूडेंट्स पर शक है कि परीक्षा माफिया ने इन लोगों के जरिए पेपर सॉल्व करवाया. सुरेंद्र स्टूडेंट्स और परीक्षा माफिया के बीच मिडिल मैन है. पंकज पर प्रश्न पत्र चोरी करने का आरोप है और सुरेंद्र ने उसको आगे बढ़ाया.

रॉकी संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. शक है इसने झारखंड में स्टूडेंट्स से पेपर सॉल्व करवाया और उसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिये दिया गया. शनिवार को पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने रॉकी की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है.

कौन से सवाल पूछ रही है सीबीआई

सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों से पूछा जा रहा है कि जिन तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया उनसे आप लोगों का क्या कनेक्शन है? कितने राज्यों के और कितने एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने पेपर सॉल्व किया? कहां-कहां सॉल्व किया गया? कितने रुपयों का लेन देन हुआ? संजीव मुखिया कहां है? स्टूडेंट्स से पूछा जा रहा है कि किन-किन परीक्षा माफिया ने पेपर दिया?

रॉकी से संजीव मुखिया की जानकारी ली जा रही है. रॉकी की निशानदेही पर ही सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना एम्स के गिरफ्तार स्टूडेंट्स और रांची रिम्स की छात्रा का तीन महीने का कॉल डीटेल निकाला जा रहा है. बैंक खाते की भी जांच हो रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पटना ले जाएगी सीबीआई

बता दें बता दें NEET पेपर लीक मामले में CBI ने कल 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें पेपर लीक गैंग का किंगपिंन शशि कांत हजारीबाग से पेपर चोरी करने वाले पंकज से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा पेपर सॉल्व करने वाले दो MBBS छात्र हैं. आरोपी कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा दोनों राजस्थान के भरतपुर से MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं. शक है कि पेपर लीक के दौरान दोनों आरोपी हजारीबाग में मौजूद थे और पेपर सॉल्व करके दिया था. इन लोगों को पटना लाया जा सकता है.

वहीं अन्य 13 आरोपियों की रिमांड की अवधि समाप्त हो गयी है. उनको वापस पटना के बेऊर जेल CBI की टीम भेज दी. जिसमें 6 परीक्षा माफिया, चार अभ्यर्थी तीन अभिभावक हैं.

ये भी पढ़ें: NEET-UG Paper Leaked Case: NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, ‘मास्टरमाइंड’ और 2 MBBS छात्र गिरफ्तार

Source link

By jaghit