Nagaland ULB Election After Two Decades Election Commission Women Reservation In Northeast

Nagaland ULB Election: नॉर्थईस्ट का राज्य नगालैंड हाल की में चुनावी प्रक्रिया से होकर गुजरा है और नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके बाद राज्य में एक बार फिर चुनाव होने वाला है लेकिन ये वो चुनाव है जो पिछले दो दशकों से यहां हुआ ही नहीं. दरअसल, नगालैंड राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार (09 मार्च) को निकाय चुनाव की घोषणा की है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि वो लगभग दो दशकों के बाद 16 मई को महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के साथ 39 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव कराएगा. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में नवगठित नगालैंड मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ इस साल मई तक यूएलबी चुनाव कराने पर विचार-विमर्श किया.

ये है शेड्यूल

इसके बाद, राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) टी. म्हाबेमो यानथन ने घोषणा की कि महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के साथ राज्य में तीन नगर परिषदों और 36 नगर परिषदों के गठन के लिए चुनाव 16 मई को होंगे. चुनाव कार्यक्रम को अधिसूचित करते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी और 10 अप्रैल को समाप्त होगी. नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. वहीं, मतगणना 19 मई को होगी.

पहली महिला विधायक बनी मंत्री

नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस ने मंगलवार (7 मार्च) को मंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिलांग में शपथ ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी समारोह में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: NCP ने नगालैंड में दिया NDPP-BJP को समर्थन तो महाराष्ट्र में बवाल, मंत्री ने पूछा- पैसे का समझौता हुआ? भड़के अजित पवार

Source link

By jaghit