Mumbai Corona Update: 274 New Cases Surfaced On Thursday, Maharashtra Reported 1086 News Cases | Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 नए केस, जानें

Mumbai Covid-19 Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना एक बार फिर से तांडव मचाने को तैयार है. पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना के मामलों में एकाएक तेजी हुई है. आज गुरुवार (13 अप्रैल) को मुंबई में कोविड-19 के 274 नए केस दर्ज हुए. नए मामलों के साथ शहर में कोरोना के मामले बढ़कर 1,159,819 हो गए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. बीएमसी ने शहर में कोरोना के मामलों को लेकर यह डेटा जारी किया है. 

मुंबई के अस्पतालों में बढ़े कोरोना मरीज

ताजा मामलों में से 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया, इसी के साथ मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. इनमें से 34 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नए मामलों के साथ 216 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. शहर में कोरोना से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,138,432 हो गई है. फिलहार शहर में कोरोना के 1,635 एक्टिव केस हैं.

शहर में आज किए गए 2,026 कोविड टेस्ट

बीएमसी द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक गुरुवार को शहर में कोरोना के 2,026 टेस्ट किये गए. इसी के साथ शहर में कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 188,17,140 हो गई है. मुंबई में कोरोना से रिकवरी रेट 98.2% है. कोरोना मरीजों के लिए फिलहाल मुंबई में 2100 ऑक्सीजन बेडों की व्यवस्था है.

एक दिन पहले यानी बुधवार को मुंबई में कोरोना के 320 नए मामले दर्ज हुए थे जो कि तीन सितंबर 2022 के बाद एक दिन में सर्वाधिक केस थे. इसके अलावा शहर में कल कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई थी. मरने वालों में एक 50 वर्षीय शख्स था जो पहले से ही गंभीर फेंफड़ों के संक्रमण से ग्रसित था इसके अलावा दूसरा मृतक 81 साल का था जो निमोनिया से ग्रसित था.

बीएमसी के अस्पतालों में फेस मास्क किया गया अनिवार्य

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएमसी ने 10 अप्रैल से बीएमसी के सभी अस्पतालों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा बीएमसी ने अपने कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मास्क पहनने के अपील की है.

महाराष्ट्र में सामने आए 1086 नए केस

बात यदि महाराष्ट्र की करें तो राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1086 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 806 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस समय कोरोना के  5700 एक्टिव केस हैं. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: CM शिंदे की बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल को दो टूक- ‘आपको बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ…’

Source link

By jaghit