Multiple Cardiac Arrest Bengali Actress Aindrila Sharma Has Died

HEART ATTACK: पिछले दो साल कई सेलिब्रिटी हार्ट अटैक की वजह से दम तोड़ चुके हैं. कुछ एक्टर को Sudden Cardiac Arrest आया और अस्पताल तक पहुंचने में डॉक्टर ने डेड घोषित कर दिया. एक खबर पश्चिम बंगाल से है. Bengali Actress Aindrila Sharma की Multiple Cardiac Arrest के कारण मौत हो गई. बंगाली अदाकारा ने दो बार Cancer को हराया. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें Cancer Free घोषित कर दिया था. लेकिन अब मल्टीपल कार्डिएक अरेस्ट ने जान ले लीं. आइए जानते हैं कि दिल की यह गंभीर बीमारी आखिर लोगों की जान क्यों ले रही है? यह मल्टीपल कार्डिएक अरेस्ट होता क्या है?

क्या होता है Multiple Cardiac Arrest

दिल का काम बॉडी के सभी अंगों को ब्लड सप्लाई करना होता है. इसी ब्लड से सभी अंगों को आयरन, ऑक्सीजन समेत तमाम पोषक तत्व पहुंचते हैं. पोषक तत्वों को पाकर सभी पार्ट बेहतर ढंग से काम करते हैं. लेकिन कई बार हार्ट की ब्लड वेसेल्स में कोलेस्टोल या फिर किसी तरह का अवरोध हो जाता है. हल्का बैरियर होने पर दिल लक्षण दिखाने लगता है. लेकिन जैसे ही धमनियों का रास्ता पूरी तरह बंद होने लगता है. दिल पर दबाव पड़ने लगता है. धमनियों का रास्ता यदि अधिक बंद होने लगे तो हार्ट अटैक की नौबत बन जाती है, लेकिन यदि दिल ही इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी या अन्य वजह से काम करना बंद कर दें तो मल्टीपल कार्डिएक अरेस्ट की स्थिति आती है. इसमेें दिल एक साथ काम करना बंद कर देता है. यानि पूरी बॉडी में ब्लड सप्लाई बंद हो जाती है. अंग फेल होने शुरू हो जाते हैं. यदि समय पर इलाज न मिलें तो कुछ ही मिनटोें में व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.

क्या हैं लक्षण?

News Reels

कार्डिएक अरेस्ट आने से पहले कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इनमें बेहोशी आना, हार्ट बीट का बढ़ना, चक्कर आना, सांस लेने में कठिनाई होना, उल्टी आना और पेट, सीने व पीछे दर्द होना शामिल है. 

इन वजहों से होता है दिल के बीमार होने का खतरा

डॉक्टरों का कहना है कि आजकल की लाइफस्टाइल युवाओं की बीमारियों की जड़ बन रही है. रात को देर तक काम करना, समय पर न सोना, टेंशन में रहना, जंक फूड खाना, शराब पीना, स्मोकिंग, मोटापा होना शामिल है. इसके साथ ही हाईब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या जन्म ले लेती है. धीर-धीरे इसी लाइफ स्टाइल के कारण हार्ट के वाल्व कमजोर होना शुरू हो जाते हैं. इससे हार्ट रोगों की संभावना बढ़ जाती हैं.

बचाव के लिए क्या करें?

सबसे पहले लाइफ स्टाइल को सुधारें, मार्निंग या इवनिंग वॉक के लिए जाएं. एक्सपर्ट की सलाह पर योग या एक्सरसाइज करें. हरी सब्जी, फलों का सेवन करें. रात को प्रॉपर नींद लें. तनाव मुक्त होने की कोशिश करें. वर्कलोड अधिक न लें. यदि कोई लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

यह भी पढ़े: Heart Attack: जानिए क्यों? महिलाएं इन 12 लक्षणों को पहचान लें तो हार्ट अटैक से बच सकती हैं

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit