MSME Recruitment 2022: भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम प्रौद्योगिकी केंद्र भिवाड़ी (MSME Bhiwadi) ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सीनियर इंजीनियर, इंजीनियर (ट्रेनिंग), सीनियर टेक्नीशियन मेंटेनेंस (ईएलई, मैकेनिकल) सहित कुल 14 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट msme.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 तय की गई है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
MSME Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
- सीनियर इंजीनियर (ट्रेनिंग): 1 पद
- सीनियर इंजीनियर (डिजाइन): 2 पद
- सीनियर इंजीनियर (प्रोडक्शन): 1 पद
- इंजीनियर (ट्रेनिंग) – मैकेनिकल: 1 पद
- इंजीनियर (ट्रेनिंग) – इलेक्ट्रॉनिक्स: 1 पद
- इंजीनियर (प्रोडक्शन): 2 पद
- स्टोर ऑफिसर: 1 पद
- सीनियर तकनीशियन (प्रोडक्शन): 2 पद
- सीनियर तकनीशियन (प्रशिक्षण): 1 पद
- वरिष्ठ तकनीशियन रखरखाव (ईएलई, मैकेनिकल): 2 पद
- कुल: 14 पद
MSME Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक, वाणिज्य की डिग्री या पद के अनुसार डिप्लोमा पास होना चाहिए.
MSME Recruitment 2022: उम्र सीमा
आवेदकों की उम्र 20 सितंबर 2022 को 30 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
MSME Recruitment 2022: इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 29,200 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन का दिया जाएगा.
MSME Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
MSME Recruitment 2022: यहां भेजें आवेदन पत्र
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र को जरुरी दस्तावेजों के सतह उप महाप्रबंधक, प्लॉट नंबर एसपी 3, 871 (ए), 872, रीको इंडस्ट्रियल एस्टेट पथरेडी, पोस्ट ऑफिस-टपूकड़ा, भिवाड़ी 301019 (राजस्थान) के पते पर भेजना होगा.
SSB Recruitment 2022: 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, SSB में होगी 399 पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI