MP Staff Nurse Bharti 2022: मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स के लिए नेशनल हेल्थ मिशन, एमपी नौकरी का बढ़िया अवसर लेकर आया है. अगर आपको मेडिकल के क्षेत्र में रुचि है तो यहां निकले स्टाफ नर्स के बंपर पद पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां पढ़ें यहां
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2284 पद पर भर्ती की जाएगी.
- इनके लिए मेल और फीमेल दोनों तरह के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल निकले 2284 पद में से 2056 पद महिलाओं के लिए और 228 पद पुरुषों के लिए हैं.
- आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को एनएचएम, एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nhmmp.gov.in.
- इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2022 है.
- इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 10 + 2 पैटर्न से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं पास होना जरूरी है
- इसके साथ ही उम्मीदवार का बीएससी नर्सिंग पास होना भी जरूरी है.
- कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में हो ये भी जरूरी है.
- आयु सीमा की बात करें तो एज लिमिट 21 से 43 साल तय की गई है.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sams.co.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक होगा जिस पर क्लिक करके एप्लीकेशन भरना शुरू कर सकते हैं.
- पहले रजिस्टर करें और फिर एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा करें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी भविष्य के लिए निकालकर रख लें.
- चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपये सैलरी मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ये हैं हमारे देश के 5 सबसे महंगे स्कूल
News Reels
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI