MP Medical Officer Bharti 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत बंपर पद पर वैकेंसी निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 1456 पद पर भर्ती की जाएगी. वे कैंडिडे्टस जो इन पद के लिए आवेदन करन चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें क्योंकि इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव है और कुछ समय में लास्ट डेट भी आ जाएगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एमपीपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mppsc.mp.gov.in.
ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2023 है. इस तारीख को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख तक आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स 21 फरवरी 2023 तक इन आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या इसके बराबर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही जरूरी है कि ये डिग्री मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अन्य किसी भी बारे में डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क और सैलरी कितनी है
इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. जहां तक सैलरी की बात है तो इन वैकेंसी के लिए सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 39,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: डेटा एनालिटिक्स के रूप में बनाएं कैरियर, पढ़ें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI