MP Corona Virus Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक भी नया पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 288 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चिकित्सकों के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर (INDORE) में 5, जबलपुर (JABALPUR) में तीन, भोपाल (BHOPAL) में एक, खरगोन में एक, सागर में एक और सिंगरौली में एक पॉजिटिव मरीज सक्रिय है. शेष सभी जिलों का आंकड़ा शून्य है. मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या होने की खबर राहत भरी है, किंतु अभी भी चिकित्सक सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं.
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर एचपी सोनाने के मुताबिक कोरोना एक ऐसा वायरस है, जो गुणात्मक रूप से फैलता है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अभी भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. लोगों को घर में प्रवेश करते समय हाथ पैर साफ होना चाहिए. इसके अलावा बार-बार साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सैंपल जांच कराना चाहिए. चिकित्सकों के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लोगों को सुपाच्य भोजन करना चाहिए इसके अलावा कम से कम 30 मिनट प्रतिदिन व्यायाम भी करना चाहिए.
10 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
अगर आंकड़ों की नजर से देखा जाए तो मध्य प्रदेश में अभी तक 10,56,334 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं. इनमें से 10, 45,536 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 10786 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से अभी तक मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत व्यवसाय की राजधानी इंदौर में हुई है.
गौरतलब हो की देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार धीमी भले हुई है लेकिन मामले अब भी रोजाना दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के वक्त में 756 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 8 हजार 675 से घटकर 8 हजार 115 हो गई है.
यह भी पढ़े: BJP को फिर बड़ा झटका! कृषि मंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले इस नेता ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’