Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में केबल पुल गिरने के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर हमलावर हो गई है. टीएमसी (TMC) ने निशाने साधते हुए कहा कि इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार अपने कंधा पर ले, बीजेपी इन मौतों की जिम्मेदार है.
मोरबी पुल हादसे में खबर लिखे जाने तक कुल 141 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
एनसीपी ने भी बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे पर एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने दुख जताते हुए बीजेपी नीत गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मच्छू नदी पर बने पुल के नवीनीकरण का काम एक सरकारी निविदा के बाद हासिल किया गया था और स्थानीय नागरिक निकाय से फिटनेस प्रमाण पत्र लिए बिना ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.
हबीबुल रविवार शाम को मच्छु नदी पर बने केबल पुल पर गये थे तभी पुल टूट गया. उनके पिता महीबुल शेख ने कहा कि मेरा बेटा गुजरात पैसे कमाने गया था. हमारे सपने टूट गए हैं. हमें रविवार को उसकी मौत की खबर मिली.
ताज़ा वीडियो
दूसरे राज्यों के लोगों की भी मोरबी हादसे में हुई मौत
गुजरात में पुल टूटने की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के 18 वर्षीय हबीबुल शेख की भी मृत्यु हो गई है. हबीबुल ने आर्थिक तंगी के कारण 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह पिछले 10 महीने से मोरबी शहर में सुनार के तौर पर काम कर रहे थे और मोरबी में अपने रिश्तेदार के साथ रहते थे.
हबीबुल रविवार शाम को मच्छु नदी पर बने केबल पुल पर गये थे तभी पुल टूट गया. उनके पिता महीबुल शेख ने कहा कि मेरा बेटा गुजरात पैसे कमाने गया था. हमारे सपने टूट गए हैं. हमें रविवार को उसकी मौत की खबर मिली.