Millions Of Fish Dying In Australia River Watch Video

Viral Video: ऑस्ट्रेलिया की एक नदी में लाखों मरी हुई मछलियां पाई गई हैं. मरी और सड़ी हुई मछलियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना ऑस्ट्रेलिया की डार्लिंग नदी की बताई जा रही है. आलम ये है कि मरी हुई मछलियों के कारण पूरी नदी सफेद नजर आ रही है. इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी, इन मछलियों की मौत की बड़ी वजह बताई जा रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मर चुकी मछलियों के कारण नदी की सतह बमुश्किल ही नजर आ रही है. घटना को लेकर न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि छोटे शहर मेनिन्डी के पास डार्लिंग नदी में लाखों मछलियां मर गईं. साल 2018 के बाद से इस क्षेत्र में यह तीसरी घटना है, जब इतनी भारी तादाद में मछलियों की मौत हुई हैं. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक तो इससे पहले इतनी बड़ी तादाद में मछलियों की मौतें पहले कभी नहीं हुईं. मेनिन्डी के रहने वाले ग्रीम मैकक्रैब कहते है कि जहां तक नदी को देखा जा सकता है, वहां तक मरी मछलियां ही दिखाई पड़ रही हैं. पहले की तुलना में इस बार बेहिसाब मछलियां मारी गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि हाल के वर्षों में हमारा क्षेत्र सूखे और बाढ़ दोनों से बर्बादी झेल रहा है. 

पानी में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतें 

राज्य सरकार के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. एक्सपर्ट के साथ निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि हाल में आई बाढ़ के बाद बोनी हेरिंग और कार्प जैसी मछलियों की आबादी नदी में तेजी से बढ़ी थी, लेकिन अब बाढ़ का पानी घटने के कारण बड़ी संख्या में ये मर रही हैं. इन मछलियों की मौत की वजह बाढ़ के पानी के घटने के बाद पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से हुई है. बता दें कि मछलियों को गर्म तापमान पर ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता पड़ती है. 

ये भी पढ़ें: World Weirdest House: कहीं पत्थर खोदकर निकाले 100 कमरे, किसी ने कार्टून से प्रेरित हो कर बनाया घर, दुनिया के अजीबो-गरीब हाउस

 

Source link

By jaghit