Tamil Nadu Medical Recruitment Board: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है. तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक राज्य में 300 से अधिक पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2023 है.
ये अभियान तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड राज्य मेडिकल सबऑर्डिनेट सर्विस में थिएटर असिस्टेंट के 335 रिक्त पद पर भर्ती के लिए आयोजित कर रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी पास होने के साथ ही थिएटर में एक वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन अंक, अनुभव व इंटरव्यू के आधार पर होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों 16,600 से 52,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी आवेदन शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है.
ऐसे करें अप्लाई
इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI