MCD Elections: बीजेपी-AAP में बढ़ी रार, सौरभ भारद्वाज ने पानी बंद करने के लगाए आरोप


<p style="text-align: justify;"><strong>MCD Elections :</strong> MCD के चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, दिल्ली नगर निगम में हलचल उतनी ही तेज हो गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में वार पलटवार अपने चरम पर दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला वसंत कुंज से सामने आया है, जिसमें आप नेताओं ने यह आरोप लगाया है कि पिछले 1 हफ़्ते से पानी नहीं आ रहा था. पता चला कि यहां बीच में कहीं पाइपलाइन टूटी हुई थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ये बीजेपी (BJP) का बड़ा षड्यंत्र था. चुनाव से पहले लोगों को परेशान किया जा रहा है ताकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाया जा सके. बीजेपी के लोग साजिश के तहत लोगों को प्यासा रखने की गंदी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन हमने रात-दिन एक कर इसको ठीक करवा दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पैसे से टिकट नहीं मिलता आप में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के क़रीबियों की ACB द्वारा गिरफ़्तारी पर भारद्वाज ने कहा कि&nbsp;ये तो साफ़ हो गया कि हमारी पार्टी में पैसे से टिकट नहीं मिलता. इस बात का खुलासा तो उन्होंने खुद ही कर दिया. हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो, निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी निकले उसे कड़ी सजा मिले.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पूरा मामला कमला नगर के वॉर्ड नम्बर 69 का है. जहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से पार्षद के टिकट की मांग की थी. शोभा का आरोप है कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी. हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे. शोभा के मुताबिक, बाकी 35 लाख रुपये टिकट में नाम आने के बाद देने थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा, 25 सितंबर की घटना को वजह बताते हुए लिखी चिट्ठी" href="https://www.abplive.com/news/india/congress-leader-ajay-maken-expressed-desire-to-leave-post-of-in-charge-of-rajasthan-ann-2260524" target="_blank" rel="noopener">अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा, 25 सितंबर की घटना को वजह बताते हुए लिखी चिट्ठी</a></strong></p>

Source link

By jaghit