Mangaluru Municipal Corporation Will There Be A Crossroads In Karnataka

Mangalore News: हिंदुत्व के विचारक सावरकर के नाम पर सुरथकल चौराहे का नामकरण करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद शनिवार को मंगलुरु नगर निगम (MCC) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्षद नवीन डिसूजा (Naveen D’Souza) ने बैठक शुरू होते ही आपत्ति जताते हुए कहा कि एजेंडे में शामिल किए जाने से पहले प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई थी.

उन्होंने कहा कि निगम को यातायात चौराहे का नाम बदलने के बजाय विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस के पार्षद सावरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉल के बीचो-बीच चले आए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्य सचेतक प्रेमानंद शेट्टी ने कहा कि पिछली बैठक में प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था और आदेश पारित होने के बाद इसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है.

कांग्रेस सदस्यों ने की नारेबाजी
कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जबकि बीजेपी सदस्यों ने सावरकर की प्रशंसा में नारेबाजी की, जिससे बैठक हॉल में शोर शराबे का माहौल दिखा. महापौर जयानंद अंचन ने बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया. बैठक दोबारा शुरू होने पर महापौर ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों की आपत्ति दर्ज कर प्रस्ताव को स्वीकार किया जा रहा है.

पहले भी हो चुका है विवाद
मंगलुरु नगर निगम ने सावरकर के नाम पर चौराहा रखने को लेकर हुआ ये विवाद इस साल का पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी इसको लेकर विवाद हो चुका है. इस साल अगस्त में भी कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलुरु के एक चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखे जाने को लेकर पोस्टर लगाए थे. हालांकि बाद में इसको लेकर विवाद बढ़ने पर वह पोस्टर पुलिस ने हटा दिये थे. 

ताज़ा वीडियो

उस दौरान निगम आयुक्त ने कहा था कि मंगलुरु उत्तर से बीजेपी विधायक वाई भारत शेट्टी की रिक्वेस्ट पर इस चौराहे के नाम को सावरकर के नाम पर रखने की बात कही गई थी.

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक के बाद पर्यावरण मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, खतरनाक स्तर पर AQI

 

Source link

By jaghit