Army Day Wishes: आज भारतीय सेना दिवस है. हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है. यह दिन भारत के इतिहास में गौरवपूर्ण मौका होता है. तमाम राजनेताओं ने आज सेना को बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी सैनिकों, पूर्व सैनिकों को और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं.
खरगे ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस, अत्यधिक समर्पण और निस्वार्थ बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय सेना दिवस के अवसर पर हम हमारे बहादुर सैनिकों दिग्गजों, पूर्व सैनिकों को सलाम. देश हमेशा आपके अदम्य साहस, अत्यंत समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के ऋणी रहेंगे.
Salutations to our brave soldiers, veterans, ex-servicemen and gratitude to their families, on the occasion of Indian Army Day.
We are forever indebted to your unflinching courage, utmost dedication and selfless sacrifice. pic.twitter.com/5aqhiR83M3
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 15, 2023
आज के दिन सेना को मिला था पहला भारतीय प्रमुख
भारतीय सेना दिवस आर्मी के महत्व को स्वीकार करने और हमारे देश के प्रत्येक सैनिक को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन 1949 में फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करिअप्पा ने भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर की जगह पदभार ग्रहण किया था. इस तरह वह आजादी के बाद पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे.
बेंगलुरु में मनाया गया 75वां स्थापना दिवस
बता दें कि, भारतीय सेना का 75वां स्थापना दिवस पहली बार राजधानी दिल्ली (Delhi) से बाहर बेंगलुरु (Bengaluru) में मनाया गया. सेना दिवस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम ने सेना को लोगों से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर दिया है.
ये भी पढ़ें: