maharashtra 91 cases of covid 19 new kp.2 variant reported in state

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है. जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं. इस वैरिएंट का पहला केस जनवरी में सामने आया था. ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कार्यकर्ते ने बताया कि मार्च और अप्रैल में यह डॉमिनेंट स्ट्रेन बन गया था. हालांकि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने और गंभीर मामलों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. मार्च में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई, करीब 250 मामले दर्ज किए गए. जो कि केपी.2 के फैलने की वजह बने. 

इन शहरों में भी दर्ज किए गए केस
महाराष्ट्र में सबसे पहले जनवरी में केपी.2 का केस सामने आया था. उधर, पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में भी सात-सात मामले दर्ज किए गए हैं जबकि  सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए.  

अमेरिका में बढ़ रहे इसके मामले
अमेरिका में केपी.2 डॉमिनेंट वैरिएंट है. डॉक्टर बताते हैं कि केपी.2 जो कि FLiRT वैरिएंट का हिस्सा है. इसमें अस्पताल में भर्ती करने के मामले ज्यादा नहीं है.FLiRT  वैरिएंट, केपी.2 और केपी.1.1 के मामले में अमेरिका में देखे गए हैं और मरीजों में ओमिक्रॉन के लक्ष्ण है. केपी.2 की प्रतिकृति की संख्या जेएन.1 से ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस नए वैरिएंट पर नजर बना रखी है. संगठन ने वायरस में होने वाले बड़े बदलावों पर ध्यान देने की सलाह दी है.

कोरोना का मामला दिसंबर 2019 में सबसे पहले सामने आया था. इसके बाद धीरे-धीरे यह कई देशों में फैला, पश्चिमी देशों में इसके कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. तब से लेकर अब तक इसके कई वैरिएंट आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें– ‘मुझे आश्चर्य होता है कि वो…’, शरद पवार के विलय वाले बयान और राज ठाकरे के NDA में शामिल होने पर क्या बोले PM मोदी?

Source link

By jaghit